रमई राम की जमीन पर 50 महादलितों ने जमाया डेरा
मुशहरी: पूर्व मंत्री रमई राम के मणिका विशुनपुर चांद की जमीन पर शुक्रवार की शाम महादलितों ने कब्जा कर 50 झोपड़ियां खड़ी कर दी. सभी स्थानीय लोग हैं. पहले जो जमीन खाली करायी गयी थी, उस पर अब 50 लोगों ने कब्जा कर लिया है. मामले में पुलिस व सीओ की ओर से खबर लिखे […]
मुशहरी: पूर्व मंत्री रमई राम के मणिका विशुनपुर चांद की जमीन पर शुक्रवार की शाम महादलितों ने कब्जा कर 50 झोपड़ियां खड़ी कर दी. सभी स्थानीय लोग हैं. पहले जो जमीन खाली करायी गयी थी, उस पर अब 50 लोगों ने कब्जा कर लिया है. मामले में पुलिस व सीओ की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
पूर्व मंत्री की जमीन पर िजन लोगों ने घर बनाया है, वे सभी दलित व महादलित हैं. तीन दिन पहले 18 लोगों का घर हटाया गया था. अब 50 लोगों ने फिर से कब्जा जमा लिया है. थानाध्यक्ष व सीओ कब्जा करने वालों को रोक नहीं सके. लोगों का मानना था कि जैसे तीन लोगों को समझौता के तहत जमीन देकर बसाया गया. उसी तरह और लोगों को भी बसाया जाये.
इधर, पूर्व मंत्री रमई राम ने नवादा मुखिया रीना देवी के आवास पर बैठक की. इसमें जमीन पर कब्जा करने व कराने वालों के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मुखिया रीना देवी, बृजमोहन तिवारी, बनवारी सिंह, उमेश सह, रामदयाल मिश्र, अनवर अहमद, शशिरंजन शर्मा, नंदलाल राय, प्रमोद रजक, रामजी साह, रघुनंदन पंडित, अजीत निराला, अजय निराला, सुदय पासवान, किशोर पासवान, संजय तिवारी, खूबलाल राम आदि मौजूद थे.
थाने पर धरना के बाद बढ़ा मामला
इधर, पूर्व मंत्री की जमीन में बसे तीन लोगों को बेदखल करने को लेकर थाने में हुए धरना के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया. हालांकि, इस मामले में थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने कुछ भी कहने से इनकार किया.