मंदिर के आसपास गलियों से कांवरिया पथ में आने की नहीं होगी अनुमति
मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल्दी जलाभिषेक के लिए सामान्य कांवरिये व स्थानीय श्रद्धालु प्राय: डाक बम के रूप में लाइन में खड़े हो जाते हैं. इसे रोकने के लिए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत डाक बम को अब सिर्फ प्रभात सिनेमा हॉल से मक्खन साह चौक होते हुए मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. दूसरे रास्ते से आने पर उन्हें सामान्य कांवरियों की सुविधा मिलेगी. यही नहीं, डाक बम की पहचान के लिए फकुली में उन्हें विशेष टोकन दिया जायेगा. मंदिर प्रबंधन ने तीसरे सोमवारी के लिए 25 हजार टोकन जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिये हैं.
शनिवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान इस निर्णय का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. दूसरी सोमवारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसे रोकने के लिए प्रशासन ने तीसरी सोमवारी से सरैयागंज टावर से लेकर छाता बाजार चौक, प्रभात सिनेमा, बाबा गरीबनाथ मंदिर से माखन साह चौक तक के सभी संकरी गलियों से प्रवेश वर्जित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गलियों के मुहाने पर बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गयी है.
स्थानीय श्रद्धालुओं को भी कंपनीबाग की ओर से ही कतार में लग कर जलाभिषेक के लिए मंदिर जाने की अनुमति होगी. शहर से मंदिर जाने वाले रास्तों में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 15 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को रविवार की रात्रि नौ बजे से ही निर्धारित स्थलों पर पहुंच जाने का निर्देश दिया है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पीछे से आकर आगे लाइन में लगने से
श्रद्धालुओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जिसमें 100 महिला पुलिस भी शामिल हैं. किसी भी कीमत पर इस नियम को तोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल थे.
डीडीसी ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की तैयारी की समीक्षा