गोबर से चित्र बना ‘नाग’ की पूजा
नागपंचमी. विषहर स्थान पर पूजन के लिए उमड़ी भीड़ मुजफ्फरपुर : शहर में नागपंचमी पूजा आस्था से मनायी गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही घरों में सफाई की गयी. इसके बाद गोबर से घर की दीवारों पर स्वास्तिक व नाग का चिह्न बना कर पूजा की गयी. विषहर स्थान पर महिलाओं ने जाकर नाग […]
नागपंचमी. विषहर स्थान पर पूजन के लिए उमड़ी भीड़
मुजफ्फरपुर : शहर में नागपंचमी पूजा आस्था से मनायी गयी. पूजा को लेकर सुबह से ही घरों में सफाई की गयी. इसके बाद गोबर से घर की दीवारों पर स्वास्तिक व नाग का चिह्न बना कर पूजा की गयी. विषहर स्थान पर महिलाओं ने जाकर नाग देवता के लिए दूध व लावा चढ़ाया. साथ ही पूरे परिवार के लिए अनहोनी से दूर करन के लिए मन्नतें मांगी. नागपंचमी पर शिव मंदिरों में भी काफी भीड़ रही. शहर के मंदिरों में बाबा का जलाभिषेक किया गया. पूजन का कार्य सुबह से शाम तक चलता रहा.
विषहर स्थान पर लगा मेला : नागपंचमी पर बीबीगंज स्थित विषहर स्थान पर मेला लगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. यहां सुबह से ही पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी. सुबह से ही यहां मेला का माहौल था. चाट-पकौड़ी के अलावा खिलौने के स्टॉल सहित झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने. यहां कई संपेरे सांपों को लेकर आये थे. लोगाें ने सांपों को देख कर प्रणाम किया व इच्छानुसार दान दिया. मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी महिलाएं आयी थीं. दोपहर तक चले मेले में काफी संख्या में लोगों की भागीदारी रही.