कम मजदूरी का किया विरोध तो मारपीट कर किया अधमरा
मुजफ्फरपुर : बरुराज थाने के फुलवरिया चौक पर कम मजदूरी में काम करने से इनकार करने पर मारपीट कर मुंह पर थूकने व विरोध करने पर पेशाब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बरुराज पुलिस के संज्ञान नहीं लेने पर पीड़ित छठ्ठु पासवान ने इस मामले की शिकायत अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में करायी […]
मुजफ्फरपुर : बरुराज थाने के फुलवरिया चौक पर कम मजदूरी में काम करने से इनकार करने पर मारपीट कर मुंह पर थूकने व विरोध करने पर पेशाब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बरुराज पुलिस के संज्ञान नहीं लेने पर पीड़ित छठ्ठु पासवान ने इस मामले की शिकायत अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में करायी है. अनुसूचित जाति-जनजाति थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बरुराज थाने के परसौनीनाथ का छठ्ठु पासवान थाना क्षेत्र के ही फुलवरिया चौक पर साइकिल ठेला चला कर जीवकोपार्जन करता है.
पांच दिन पूर्व बुधवार तीन अगस्त की सुबह करीब आठ बजे वह अपना ठेला फुलवरिया चौक पर लगा कर भाड़ा का इंतजार कर रहा था. इसी बीच वहां विपिन कुमार सिंह पहुंचे और ट्रक से उतारे गये पांच बोरी सीमेंट को दरवाजे पर पहुंचाने को कहा.उसने सीमेंट की पांचों बाेरी अपने ठेला पर लाद उनके दरवाजे पर पहुंचा दिया. विपिन ने बतौर भाड़ा तीस रुपये दिये. लेकिन, इसके लिए छठ्ठु ने उनसे बतौर मजदूरी साठ रुपये की मांग की.
उसके मजदूरी मांगने पर विपिन,नागेन्द्र राय,कलामुद्दीन मियां,बिगन मियां के साथ ही दो अन्य अज्ञात लोग उसको गाली देते हुए मारने-पीटने लगे. इसी दौरान सभी उसके चेहरे पर थूकने भी लगे. जब छठ्ठु ने इसका विरोध किया, तो विपिन आग-बबूला हो गया. उसने कलामुद्दीन को उसके मुंह में पेशाब करने का निर्देश दिया. इसके बाद कलामुद्दीन उसके मुंह व शरीर पर पेशाब कर दिया.