मुजफ्फरपुर :बिहारके मुजफ्फरपुर में सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ के मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़े हजारों कांवरियों की भीड़ में रुक-रुक कर मची भगदड़ में कई लोगों के घायलहोने कीखबरहै. इस हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बाद में स्थिति बेकाबू होता देख डीएम, एसएसपी व एसडीओसमेतकईअधिकारीमौके पर पहुंचगयेऔर खुद मोर्चा संभाला.
भगदड़ मेंघायल लोगों को स्थानीय शिविरों में प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेजा गया. कुछ घायलों कोइलाजके लिए सदर अस्पताल भी भेजागया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डाक बम के रूट में परिवर्तन करने से सबसे पहले सरैयागंज टावर चौक पर भगदड़ मची. मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण डाक बम की कतार को सरैयागंज टावर की ओर जाने वाली राह में मोड़ दिया गया. जहां पहले से टावर चौक पर सामान्य बम की लंबी कतार थी. अचानक बढ़ी भीड़ से यहां लगभग ढाई बजे रात्रि में भगदड़ मची.
उसके बाद सूतापट्टी मोड़, कंपनीबाग चौक, कलेक्ट्रेट गेट और इमलीचट्टी प्वाइंट पर भगदड़ मची.इसदौरान कई बार भीड़ को नियंत्रित करनेकेलिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह पौने पांच बजे तक कांवरिया पथ में अफरातफरी की स्थिति की रही.
इससे पहले बाबा को जलाभिषेक करने आये कांवरियों के बीच बीते रविवार की रात भी भगदड़ मचगयीथी. जिसमें दो दर्जन से अधिक कांवरिये चोटिल हो गये थे. कांवरियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं थी. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान सिटी एसपी व एसडीओ पूर्वी को हल्की चोटें भी आयीं. एक पुलिसकर्मी की आंख भी चोटिल हो गयी.