कोर्ट में पेशी के लिए आये कैदी ने किया भागने का प्रयास

मुजफ्फरपुर: पिस्तौल के साथ गिरफ्तार मझौलिया के मो सलीम ने सोमवार की दोपहर कोर्ट परिसर से भागने का प्रयास किया़ लेकिन वहां मौजूद चौकीदार लक्ष्मण ने करीब 50 मीटर खदेड़ कर उसे दबोच लिया. कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया. मामले के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि सलीम ने चौकीदार को पेशाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 7:06 AM

मुजफ्फरपुर: पिस्तौल के साथ गिरफ्तार मझौलिया के मो सलीम ने सोमवार की दोपहर कोर्ट परिसर से भागने का प्रयास किया़ लेकिन वहां मौजूद चौकीदार लक्ष्मण ने करीब 50 मीटर खदेड़ कर उसे दबोच लिया. कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया. मामले के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि सलीम ने चौकीदार को पेशाब करने की बात कह भागने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा गया. उसे सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने शनिवार की रात गोबरसही डुमरी रोड से गिरफ्तार किया था.

बाइक लुटेरा है मो सलीम

उर्फ कुबड़ा : गिरफ्तार सलीम उर्फ कुबड़ा बाइक लुटेरा है. वह सदर थाना कांड संख्या 139,122,272/16 में नामजद अभियुक्त है. वह पूर्व में चोरी, बाइक लूट व छिनतई के मामले में तीन बार जेल जा चुका है. वह बीस दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर निकला था. शनिवार की रात भी वह बाइक लूटने के लिए घर से निकला था. तभी गोबरसही डुमरी रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

सलीम के गिरोह में दस से बारह अपराधी हैं : सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि मझौलिया का मो सलीम बाइक लुटेरा गिरोह का सरगना है. उसके गिरोह में दस से बारह अपराधी हैं. अपने साथी के साथ मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट, चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देता है. उसके गिरोह के आधा दर्जन से अधिक अपराधी किसी न किसी कांड में जेल में हैं. वहीं उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version