सीएम नीतीश व जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद पर कोर्ट में मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए आठ सितंबर 2016 […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए आठ सितंबर 2016 की तिथि निर्धारित की है.
वादी अधिवक्ता मुकेश कुमार का आरोप है कि वे छह अगस्त 2016 की संध्या अपने घर पर टीवी में समाचार देख रहे थे. देखा कि राज्यसभा सांसद शरद यादव कानपुर में पत्रकारों को अपना बयान दे रहे थे. इसमें वे यह कह रहे थे कि बेरोजगारी बढ़ जाने के कारण कावंरियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं कावंरियों की संख्या देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि देश मैं कितने बेरोजगार सड़कों पर हैं. उनके इस तरह के बयान से देश के शिक्षित बेरोजगार अपमानित हुए हैं.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शरद यादव द्वारा दिये गये इस तरह के बयान पर कार्रवाई नहीं की. लगता है कि यह बयान एक-दूसरे की सहमति से दी गयी है.