अहियापुर में व्यापारी से दिनदहाड़े 60 हजार छीने
घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस व जुटी भीड़. मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एसबीआइ में रुपये जमा करने आये युवक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 60 हजार रुपये छीन लिये. घटना बुधवार सुबह 11:30 बजे की है. घटना का शिकार युवा व्यापारी बकरी के काराेबार से जुड़ा है. इस संबंध में […]
घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस व जुटी भीड़.
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एसबीआइ में रुपये जमा करने आये युवक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 60 हजार रुपये छीन लिये. घटना बुधवार सुबह 11:30 बजे की है. घटना का शिकार युवा व्यापारी बकरी के काराेबार से जुड़ा है. इस संबंध में अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है.
जल्द ही सबकुछ सामने आ जायेगा. इधर, अहियापुर थाना क्षेत्र में दो दिनों में छिनतई की दो वारदातें हो चुकी हैं. इन दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. मो नन्हें बकरी का व्यवसायी है. जीरोमाइल में उसकी दुकान है. वह 60 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए परची भर रहा था. अचानक उसे याद आया कि बाइक लॉक नहीं की है. बाइक लॉक करने वह बैंक से बाहर निकला, तो उसके पीछे-पीछे दो युवक बाहर आ गये. दोनों युवकों ने नन्हे को कुछ पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और जेब से 60 हजार रुपये लेकर चपत हो गये. होश आने पर जब वह बैंक मैनेजर व तैनान सुरक्षाकर्मी को पैसे छिनतई की जानकारी दी, तो बैंक मैनेजर व सुरक्षा कर्मियों ने उसे फटकार बैंक से बाहर निकाल दिया. फिर उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने थाने पहुंच पुलिस से लूट की शिकायत की. इसके बाद बैंक के अफसर के व्यवहार से आक्रोशित परिजन बैंक में पहुंच हंगामा किया. लेकिन, बैंक मैनेजर बाहर नहीं आये. फिर, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाकर बाहर निकाल दिया.
मंगलवार को भी हुई थी लूट. मंगलवार को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी मो इसराइल (60 वर्ष) से जीरोमाइल चौक पर अपराधियों ने पांच हजार रुपये छीन लिये थे. वह बकरी बेचने का काम करता है. चौक पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान तीन युवकों ने उसे मारपीट कर पांच हजार रुपये छीन लिये.