केवटसा-रुन्नीसैदपुर सड़क होगी टू लेन
मुजफ्फरपुर : रुन्नीसैदपुर-कटरा-केवटसा सड़क टू लेन बनेगी. फिलहाल सड़क की चौड़ाई मात्र तीन मीटर है, अब इसकी चौड़ाई सात मीटर होगी. पथ निर्माण विभाग टू के कार्य पालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया है. सड़क का निर्माण दो फेज में होगा. करीब 38 किलोमीटर बननेवाली सड़क में दो […]
मुजफ्फरपुर : रुन्नीसैदपुर-कटरा-केवटसा सड़क टू लेन बनेगी. फिलहाल सड़क की चौड़ाई मात्र तीन मीटर है, अब इसकी चौड़ाई सात मीटर होगी. पथ निर्माण विभाग टू के कार्य पालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया है. सड़क का निर्माण दो फेज में होगा. करीब 38 किलोमीटर बननेवाली सड़क में दो दर्जन से अधिक पुल व पुलिया का निर्माण किया जायेगा. पहले फेज में रुन्नीसैदपुर से 25 किलोमीटर तक जिसमें 93 करोड़ और दूसरे फेज में केवटसा से 13 किलोमीटर तक इसके लिये 50 करोड़ की लागत आयेगी. इस सड़क के बन जाने से रून्नी सैदपुर से दरभंगा,
गायघाट आदि के लोगों को सुविधा मिलेगी. खासकर बाढ़ प्रभावित कटरा, औराई गायघाट व इसके बीच के लोगों के लिए यह सड़क वरदान साबित होगा. एलडब्लूइ के तहत नक्सल प्रभावित इलाके की सड़कें टू लेन बनाने का है. केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों से प्रस्ताव देने को कहा था. केंद्र सरकार के पत्र पर पथ प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने प्रस्तााव तैयार कर भेज दिया है.