भगवानपुर रेलवे गुमटी होगी बंद
ओवरब्रिज तैयार होने के बाद इरकाॅन ने डीएम से मांगी अनुमति... भगवानपुर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद निर्माण कंपनी ने अब डीएम से इस रेलवे गुमटी को बंद करने की अनुमति मांगी है. मुजफ्फरपुर : भगवानपुर रेल गुमटी जल्द ही स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. पुल […]
ओवरब्रिज तैयार होने के बाद इरकाॅन ने डीएम से मांगी अनुमति
भगवानपुर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद निर्माण कंपनी ने अब डीएम से इस रेलवे गुमटी को बंद करने की अनुमति मांगी है.
मुजफ्फरपुर : भगवानपुर रेल गुमटी जल्द ही स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. पुल निर्माण एजेंसी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सुजीत कुमार ने जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह से गुमटी को बंद करने के लिए अनुमति मांगी है. सहायक प्रबंधक ने भगवानपुर आरओबी निर्माण पूरा होने की जानकारी देते हुए कहा है कि पुल से आवागमन शुरू हो गया है. अब पुल के नीचे यातायात को बंद करने के लिए गुमटी को स्थायी रूप से बंद किया जाना आवश्यक है.
जानकारी के अनुसार गुमटी के पास ईट की दीवार बनायी जायेगी. डीएम ने गुमटी बंद करने को लेकर एसडीओ पूर्वी व जिला परिवहन पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब किया है.
गुमटी बंद होने से भगवानपुर चौक के आस पास के मुहल्ला के लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ेगा. खास कर माड़ीपुर, आइजी कॉलोनी आने जाने के लिए अब दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा. खास कर सबसे अधिक पोशानी एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों को होगा. कॉलेज के अधिकांश छात्र शहर की ओर से माड़ीपुर चौक आते है. गुमटी बंद होने से रेवा रोड से फिर गोलबंर के पास उल्टा वापस आना पड़ेगा. माड़ीपुर की तरफ से भगवानपुर जाने का दूसरा मार्ग सर्किट हाउस से गोबरसही चौक एनएच – 28 से है.
