9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे : बब्लू

पंचम वित्त आयोग की अब नहीं मिली राशि अपने अधिकार व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहना होगा मधुबन : स्थानीय इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.सम्मान समारोह को संबाधित करते हुए एमएलसी बबलू गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज कानून 2001 में मिले कई अधिकारों की कटौती गयी […]

पंचम वित्त आयोग की अब नहीं मिली राशि

अपने अधिकार व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहना होगा
मधुबन : स्थानीय इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.सम्मान समारोह को संबाधित करते हुए एमएलसी बबलू गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज कानून 2001 में मिले कई अधिकारों की कटौती गयी है.जिसे सरकार लड़कर हासिल किया जायेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि पंचम वित्त आयोग की राशि एक वर्ष बाद भी प्रतिनिधियों को गांवों के विकास के लिये नहीं दिया गया, जिसे सरकार लटका रखी है. जनप्रतिनिधियों का आहृवान करते हुए कहा सभी जनप्रतिनिधि निस्वार्थ होकर जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें. कहा कि वार्डों के विकास के लिये अब वार्ड सदस्य पांच लाख तक के कार्यों की अनुशंसा कर सकेंगे. प्रतिनिधियों के मांग पर मधुबन में दो सभागार बनवाने का आश्वासन एमएलसी ने दिया.
वहीं विधायक राणा रंधीर सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान बेहतर पहल है.जिससे प्रतिनिधियों का हौसला बढता है.विधायक ने कहा कि आज पंचायतों में महिला की आधी आबादी आगे आकर पंचायतों के विकास में बेहतर काम कर रही है.
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाये. कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष जंगबहादुर कुशवाहा,अखिलेश सिंह,प्रमुख लाबाबू पासवान,उपप्रमुख ई.प्रभुदयाल,मुखिया दीनानाथ प्रसाद,अनिरूद्ध राय,मालती गुप्ता,शीला देवी,अजय कुमार सिंह, संजीव सिंह, जिप सदस्य शम्भू राम, सरपंच मनीष कुमार पांडेय, चुन्नु सिंंह, मो.काशिम,कमलेश चौधरी,अनिरूद्ध सहनी,किशोरी बैठा, शम्भू गुप्ता सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें