साइबर फ्रॉड मामला : नौ पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

मुजफ्फरपुर: सीबीआइ की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मौसमी सिंह ने एसबीआइ एडीबी गोबरसही शाखा में हुए 29.25 करोड़ के साइबर फ्रॉड मामले में जेल में बंद नौ आरोपियों के विरुद्ध संज्ञान लिया है. इनमें नितीन राज वर्मा, विकास कुमार ‘राजा’, संजय राज, मनीष कुमार, मोनिस परवेज ‘मिंटू’, देवेंद्र राय, पवन कुमार सिन्हा, उमेश साहू, विनय यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 8:44 AM

मुजफ्फरपुर: सीबीआइ की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मौसमी सिंह ने एसबीआइ एडीबी गोबरसही शाखा में हुए 29.25 करोड़ के साइबर फ्रॉड मामले में जेल में बंद नौ आरोपियों के विरुद्ध संज्ञान लिया है.

इनमें नितीन राज वर्मा, विकास कुमार ‘राजा’, संजय राज, मनीष कुमार, मोनिस परवेज ‘मिंटू’, देवेंद्र राय, पवन कुमार सिन्हा, उमेश साहू, विनय यादव शामिल हैं. कुछ माह पूर्व पटना हाइकोर्ट ने केस संख्या आरसी (1) ई – 2012 को मुजफ्फरपुर में ट्रांसफर किया था. इस मामले में चार जनवरी 2014 को घटना के आरोपी नितीन राज वर्मा और 21 दिसंबर 2013 को आरोपी संजय राज, विकास कुमार राजा और मोनिस परवेज ‘मिंटू’ के विरुद्ध न्यायालय ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

एसबीआइ एडीबी गोबरसही शाखा से साइबर अपराधियों ने 25 नवंबर 2011 को को 29.25 करोड़ का अवैध हस्तानांतरण किया था, जिसमें एसबीआइ के सिस्टम हैक करके धनबाद स्थित बीसीसीएल के खातें से 29.25 करोड़ रुपये यूपी के मोदी नगर स्थित पीएनबी के एक एकाउंट में ट्रांसफर किया गया था. फ्रॉड की राशि कुछ ही मिनट के अंतराल पर दो किस्त 15.75 करोड़ व 13.50 करोड़ में भेजी गई थी.

Next Article

Exit mobile version