प्रभात सर्वे, किसी को रास, नहीं आया नगर निगम का काम
मुजफ्फरपुर. नगर निगम के कामकाज को लेकर फेसबुक पर सक्रिय जिले के लोगों की प्रतिक्रिया चौकानेवाली रही है. किसी ने भी निगम के काम पर संतुष्टि नहीं जतायी है. सब लोगों का कहना है कि निगम में अच्छा काम नहीं हो रहा है. निगम अपने खराब कामों के लिए ही जाना जाने लगा है. कई […]
मुजफ्फरपुर. नगर निगम के कामकाज को लेकर फेसबुक पर सक्रिय जिले के लोगों की प्रतिक्रिया चौकानेवाली रही है. किसी ने भी निगम के काम पर संतुष्टि नहीं जतायी है.
सब लोगों का कहना है कि निगम में अच्छा काम नहीं हो रहा है. निगम अपने खराब कामों के लिए ही जाना जाने लगा है. कई लोगों का कहना है कि निगम अब नरक बन चुका है. साथ ही शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी लोगों ने सवाल उठाये. कुछ का कहना है कि पिछले बीस साल से यही स्थिति है. सड़कें बनने के साथ टूटने लगती हैं,
लेकिन ठेकेदार की ओर से मरम्मत नहीं करायी जाती है. गुणवत्ता जांच के नाम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है. साथ ही निगम में बाहरी के हस्तक्षेप से भी शहर के लोग खुश नहीं हैं. इनका कहना है कि जब तक हस्तक्षेप बंद नहीं होगा, तब तक नगर निगम का कल्याण नहीं हो सकता है.