कारा विभाग के निदेशक की ससुराल में छापेमारी
मुजफ्फरपुर: पटना से आयी विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नगर पुलिस के एसआइ विभा रानी के सहयोग से कारा विभाग के निदेशक उद्योग वीर चंद्र प्रसाद सिंह के अखाड़ाघाट स्थित ससुराल में छापेमारी की. चार घंटे की तलाशी के दौरान उनके ससुर भाजपा नेता राजेश्वर प्रसाद सिंह भिखारी के […]
मुजफ्फरपुर: पटना से आयी विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नगर पुलिस के एसआइ विभा रानी के सहयोग से कारा विभाग के निदेशक उद्योग वीर चंद्र प्रसाद सिंह के अखाड़ाघाट स्थित ससुराल में छापेमारी की. चार घंटे की तलाशी के दौरान उनके ससुर भाजपा नेता राजेश्वर प्रसाद सिंह भिखारी के घर से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है.
टीम के सदस्यों ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ भी की. निदेशक उद्योग मूल रुप से सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के छौड़हिया के रहने वाले है. उनका ससुराल मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा में है, लेकिन सभी लोग अखाड़ाघाट में ही रहते है.
उनके ससुर ने बताया कि टीम के सदस्य पूछताछ करने पहुंचे थे. यहां से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है. उनके पैतृक घर व पटना आवास पर भी छापेमारी की गयी है. यहां बता दें कि कारा विभाग के निदेशक उद्योग वीर चंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ पटना निगरानी थाने में (कांड संख्या 2/।4) आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंगलवार को कई टीम ने एक साथ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व पटना में छापेमारी की है.