दो बाइक सवार अपराधियों की करतूत, राइटर कंपनी के 4.5 लाख लूटे

मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड स्थित शनिचरा स्थान मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर 12:25 बजे राइटर सेफ गार्ड एजेंसी के बाइक कर्मचारियों सर्वेश कुमार व विवेक कुमार पर अपराधियों ने गोलीबारी कर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अघोरिया बाजार की ओर भाग गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 1:43 AM
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड स्थित शनिचरा स्थान मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर 12:25 बजे राइटर सेफ गार्ड एजेंसी के बाइक कर्मचारियों सर्वेश कुमार व विवेक कुमार पर अपराधियों ने गोलीबारी कर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अघोरिया बाजार की ओर भाग गये.

गोली की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मिथिलेश झा को दी. सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लूट के शिकार कर्मचारियों से पूछताछ की. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. देर शाम कर्मचारी सर्वेश कुमार के बयान पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें अपाचे बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों को आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

जानकारी अनुसार, पटना सिटी निवासी सर्वेश कुमार व साहेबगंज के चकबरकूरबा निवासी विवेक कुमार राइटर सेफ गार्ड एजेंसी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पहले बैरिया स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल से एक लाख रुपये कलेक्ट कर आरबी टावर पहुंचे. वहां इंस्टाग्राम का तीन लाख रुपये कलेक्ट कर माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक में जमा कर दिया. फिर चक्कर चौक स्थित मयंक टीवीएस से एक लाख रुपये कलेक्ट किया. फिर कलमबाग चौक पहुंच वहां से बजाज एलियांज का दो लाख रुपये कलेक्ट किये और पैसे जमा करने के लिए मिठनपुरा जा रहे थे, तभी अपराधियों ने पैसे लूट लिये.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चारों अपराधी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी ने आशीष आनंद ने घटनास्थल के समीप एचडीएफसी की लोन शाखा के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज व पास की एक फर्नीचर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगला. इसमें दोनों बाइक पर सवार अपराधियों में जो बाइक चला रहा है, वह नकाब बांधे हुआ है तथा पीछे बैठा अपराधी नकाब के ऊपर हेलमेट लगाये हुए है़
बाइक को ओवरटेक कर दिया घटना को अंजाम. दोनों कर्मचारी कलमबाग चौक स्थित बजाज एलियांज से दो लाख रुपये कलेक्ट कर जैसे ही मिठनपुरा को निकले, ब्लू और ब्लैक रंग की अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ओवरटेक किया. हुंडई शो रूम से आगे निकलते ही एक बाइक सवार अपराधी आगे निकल गये, जबकि दूसरा उसके पीछे चला आया. शनिचरा मोड़ पर जबरन बाइक रुकवाकर गाली देने की बात कह बाइक पलट दिया. फिर अपराधियों ने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी और रुपये से भरा बैग मांगने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने हवा में फायर कर दी. फिर भी कर्मचारी विरोध करते रहे, तो अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. संयोगवश गोली कर्मचारी को नहीं लगी. इसके बाद अपराधी बैग छीनकर अघोरिया बाजार की ओर भाग हो गये.

Next Article

Exit mobile version