तीन दिनों तक नहीं होगी बिजली की किल्लत

मुजफ्फरपुर : अंतिम सोमवारी व 15 अगस्त को देखते हुए जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था अगले तीन दिनों तक दुरुस्त रखा जायेगा. शनिवार से ही एस्सेल व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी इसमें जुटे रहें. शनिवार से सोमवार तक किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली बंद करने पर रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 6:50 AM

मुजफ्फरपुर : अंतिम सोमवारी व 15 अगस्त को देखते हुए जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था अगले तीन दिनों तक दुरुस्त रखा जायेगा. शनिवार से ही एस्सेल व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी इसमें जुटे रहें. शनिवार से सोमवार तक किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली बंद करने पर रोक लगा दी गयी है.

इन तीन दिनों के भीतर बिजली बंद तब होगी, जब आपूर्ति के दौरान किसी भी तरह की कोई मेजर फॉल्ट होता है. ग्रिड में फुल आवंटन होने पर एस्सेल को भी लगातार पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया है. इधर, शनिवार की शाम से भिखनपुरा रामदयालु व एसकेएमसीएच भिखनपुर ग्रिड से जुड़े सभी फीडरों को लगातार बिजली सप्लाई की जा रही थी.

ग्रिड के अधिकारियों के माने ऊपर से ही निर्देश आया है कि आवंटन फुल रहेगी, तो किसी भी कीमत पर बिना कोई मेजर फॉल्ट को सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version