एनएच की जमीन कब्जा करने वालों पर होगी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को अल्टीमेटम दिया गया है. जमीन पर कब्जा कर अपना काम करने वाले लोगों पर प्राथमिकी होगी. जमीन किस्म की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि लोगों ने पक्की दुकानें बना ली है. इसे देख शनिवार को जांच करने के लिए एडीएम सुशांत […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को अल्टीमेटम दिया गया है. जमीन पर कब्जा कर अपना काम करने वाले लोगों पर प्राथमिकी होगी. जमीन किस्म की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि लोगों ने पक्की दुकानें बना ली है.
इसे देख शनिवार को जांच करने के लिए एडीएम सुशांत कुमार, एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद ठाकुर, डीसीएलआर पश्चिमी, स्थानीय सीओ व एनएचएआइ के टेक्निकल मैनेजर ने लोगों को कड़ी चेतावनी दी. जानकारी हो कि इस क्षेत्र में जमीन की किस्म के 250 लोगों के विवाद आर्बिट्रेशन कोर्ट में लंबित हैं. इसकी जांच कर नौ अगस्त तक रिपोर्ट सौंप देनी थी. लेकिन, अधिकारियों की व्यस्तता के कारण जांच नहीं हो सकी. शनिवार को इस की जांच के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
इसी दौरान यह मामला सामने आया. मधौल स्थित पावर ग्रिड के सामने कुछ लोगों ने पक्की दुकान बना ली है. इस पर टेक्निकल मैनेजर ने आपत्ति की. कहा, जब एनएच ने जमीन खरीद लिया है तो फिर इस पर लोगों को अपना कोई भी काम नहीं करना चाहिए. इसके बाद टीम ने लोगों को दुकानें हटाने अल्टीमेटम दिया. कहा, अगर दुकान नहीं हटाया तो इन लोगों पर प्राथमिकी होगी.