एटीएम कार्ड बदल कर 38 हजार का लगाया चूना

सदर थाना के कच्ची पक्की स्थित एसबीआइ एटीएम की घटना मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी निवासी जूनियर इंजीनियर राज कुमार गुप्ता का एटीएम बदल 38 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में कार नंबर एचआर 21 के 1089 सवार दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:05 AM

सदर थाना के कच्ची पक्की स्थित एसबीआइ एटीएम की घटना

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी निवासी जूनियर इंजीनियर राज कुमार गुप्ता का एटीएम बदल 38 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में कार नंबर एचआर 21 के 1089 सवार दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है़
प्राथमिकी के अनुसार शनिवार को कच्ची पक्की स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकालने गया था. पीड़ित ने बीस हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद दोबारा बीस हजार निकासी के लिये कार्ड को एटीएम में लगाया कि इस बीच एक कार वहां आकर रुकी. कार से दो युवक उतर कर आया और अपनी बातों में फंसाकर एटीएम बदल लिये. उन्होंने दोनों युवकों पर आरोप लगाया है कि जब वह एटीएम से पैसा निकासी करने के बाद सीतामढ़ी पहुंचा तो उसके मोबाइल पर अकाउंट से 38 हजार की निकासी की मैसेज आया.

Next Article

Exit mobile version