एमडीडीएम की छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
मुजफ्फरपुर:एमडीडीएम कॉलेज में अप्रैल में कॉमन रूम आर्ट एंड कल्चर प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राएं हुनर व प्रतिभा के बदौलत पदक झटके हैं. इसमें शास्त्रीय नृत्य में प्रथम नगमा, द्वितीय अनुप्रिया व शालिनी और नेहा तृतीय स्थान पर रही. इसके अलावा गरिमा, आकृति, अंजली, देशभक्ति नृत्य में सुलेखा, दीपिका, सुमन और शिखा, पॉप नृत्य में तृप्ति […]
इसके अलावा गरिमा, आकृति, अंजली, देशभक्ति नृत्य में सुलेखा, दीपिका, सुमन और शिखा, पॉप नृत्य में तृप्ति और चांदनी, इच्छा, सामूहिक नृत्य में प्रिया व नेहा, थीम डांस में अमीषा और श्रुति, भक्ति डांस में जशु, क्षेत्रीय डांस में विशाखा, चांदनी, पूजा व प्रीति सिंह, समूह नृत्य में जशु ग्रुप, सुलेखा ग्रुप, रंगोली में कंचन, शिल्पी व प्रिया गुप्ता, मधुबनी पेंटिंग में खुशबू, शोफिया, नीतू व शिल्पी, पेंटिंग सामान्य कला में सुलेखा, कंचन, पूजा, मेधा, कविता नारी शक्ति में प्रिया गुप्ता, ज्योति और सुलेखा, नीतू और समी, कविता आत्म सम्मान में शिक्षा, कंचन और काजल, वाद-विवाद में स्नेहा और पूजा, स्वर्णा और पूजा गुप्ता, गरिमा और शिखा, हस्तकला पॉट आर्ट में फरहीन, शिल्पी और के रश्मि, हस्तकला ट्रेडिशनल आर्ट में सबा, सुलेखा और नीतू, हस्तकला क्रिएटिव आर्ट में सोफिया नाजनीन, नेहा, हस्तकला मॉडर्न आर्ट में तहेड़ा जबिन, नेहा, गीत/संगीत फिल्मी में खुशबू, पायल गुप्ता, गजल में नेहा व रफत, धार्मिक गीत में फरहीन, सुलेखा और रूपम, लोकभजन में खुशी, नीतू व रश्मि एवं लोकगीत में अनुप्रिया, इच्छा व शिल्पी को पुरस्कृत किया गया है. इस मौके पर डॉ शकीला अजीम, डॉ शीला सिंह, डॉ सुशीला सिंह, डॉ उषा कुमारी, डॉ पूनम सिन्हा, डाॅ अलका जायसवाल, विजय कुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.