बर्फ के महाशृंगार से मनोरम दिखे बाबा
मुजफ्फरपुर: सावन की पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को विभिन्न शिवमंदिरों में भोलेबाबा का बर्फ से महाशृंगार किया गया. गरीबनाथ मंदिर मे बाबा का महाशृंगार बर्फ की 251 सिल्लियों से किया गया. इससे पूर्व बाबा का षोडशोपचार पूजन किया गया. पुजारी पं. विनय पाठक के नेतृत्व में पुरोहितों ने बाबा को घी, शक्कर, शहद, गंगा […]
मुजफ्फरपुर: सावन की पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को विभिन्न शिवमंदिरों में भोलेबाबा का बर्फ से महाशृंगार किया गया. गरीबनाथ मंदिर मे बाबा का महाशृंगार बर्फ की 251 सिल्लियों से किया गया. इससे पूर्व बाबा का षोडशोपचार पूजन किया गया.
पुजारी पं. विनय पाठक के नेतृत्व में पुरोहितों ने बाबा को घी, शक्कर, शहद, गंगा जल से स्नान करा कर पूजा की. इसके बाद गर्भ गृह में बर्फ की सिल्लियों से बाबा को सजाया गया. इसके अलावा बसहा का भी शृंगार किया गया.
रात्रि 7 बजे तक महाशृंगार पूरा कर भक्तों के लिए गर्भ गृह खोल दिया गया. बाबा के मनोरम रूप देखने के लिए शाम से ही यहां भक्तों का तांता लगा रहा. रात्रि 10 बजे बाबा की प्रधान आरती कर बाबा का पट बंद किया गया. इससे पूर्व सुबह से यहां जलाभिषेक के लिए तांता लगा. सिकंदरपुर से बाइक व गाड़ियों से पहलेजा गये एक हजार लोगों ने बाबा का जलाभिषेक किया. इसके अलावा हजारों की संख्या में स्थानीय भक्त भी जलाभिषेक के लिए उमड़े.