भाइयों की कलाई पर बंधा बहनों का प्यार

मुजफ्फरपुर : भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार गुरुवार को प्रेम व विश्वास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके खुशमय जीवन की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को नेग देकर उनकी रक्षा का वचन लिया. त्योहार को लेकर सुबह से ही घरों में उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:43 AM
मुजफ्फरपुर : भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार गुरुवार को प्रेम व विश्वास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके खुशमय जीवन की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को नेग देकर उनकी रक्षा का वचन लिया. त्योहार को लेकर सुबह से ही घरों में उत्साह का माहौल रहा. बहनों ने सुबह से ही थाल सजा कर राखी की तैयारी की थी. भाइयों ने भी सुबह जल्दी तैयार होने के बाद सबसे पहले बहनों से राखी बंधवाई. बहनों ने भाई को तिलक लगाया, उन्हें राखी बांधी व उनका मुंह मीठा कराया. यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चला.
सुबह से शाम तक रहा रक्षाबंधन का याेग : रक्षाबंधन का योग सुबह से शाम तक रहा. तीन वर्षों में पहली बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं होने के कारण बहनों को परेशानी नहीं उठानी पड़ी. सुबह 6 से रात्रि 7.30 तक रक्षाबंधन का योग होने के कारण बहनों को निश्चित अवधि का इंतजार नहीं करना पड़ा. भाइयों को भी बहनों के घर जाकर राखी बंधवाने में आसानी हुई. जिन बहनों के भाई दूर थे, वे सुबह ही भाई के घर के लिए निकल गयीं. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बहनों के घर जाकर भाइयों ने राखी बंधवाई.
भारत विकास परिषद् ने मनाया सामूहिक रक्षाबंधन : भारत विकास परिषद् ने योग शिविर, ब्राह्मण टोली व दुर्गा स्थान पर सामूहिक रक्षाबंधन दिवस मनाया. इस मौके पर परिषद् के योग गुरु जय प्रकाश चौधरी, आचार्य विष्ष्णु शर्मा, विनोद कुमार नंदे, अशोक कुमार, बद्री प्रसाद टिकमानी, इ.नरेद्र प्रसाद, अशोक कुमार, डॉ भूपेंद्र प्रसाद गुप्ता, अंजना साहू, इंदु देवी, वीणा चौधरी व सुषमा साहू ने एक दूसरे को राखी बांध कर रक्षाबंधन की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version