इलाज के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं
मुजफ्फरपुर:आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल उत्तर बिहार के लिए तोहफा है. जिले में यह हॉस्पिटल खुलने से लाखों लोगों को फायदा होगा. अब उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं. जिले में उनके लिए बेहतर चिकित्सा संस्थान उपलब्ध हो गया है. हॉस्पिटल प्रबंधन से मेरी गुजारिश है कि वे गरीबों के लिए भी कुछ […]
इससे पहले उन्होंने फीता काट कर व दीप जला कर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मैंने हॉस्पिटल को देखा है. यहां अत्याधुनिक मशीनें लगी है. विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपलब्ध हैं. सर्जरी की भी उच्चतम सुविधा है. मेरा मानना है कि यह हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर मुकाम बनायेगा.
हॉस्पिटल उचित खर्च पर लोगों को इलाज करे. प्रबंधन को मेरी सलाह है कि वे सेवा भाव को अधिक प्राथमिकता दे तो उत्तर बिहार के लिए यह हॉस्पिटल सेवा का मिसाल बनेगा. उद्घाटन के मौके पर विधायक सुरेश शर्मा, मुन्ना यादव, बेबी कुमारी, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, हॉस्पिटल के एमडी विक्रांत कुमार शुक्ला, निदेशक डॉ सुधीर कुमार, डॉ असीत सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे.
यहां हम मरीजों का इलाज ही नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें जल्दी स्वस्थ हाेकर लौटने की कामना भी करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि यहां आने वाले मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटे. उन्होंने कहा कि हम गरीबों को चिकित्सा सेवा देने के लिए संकल्पित हैं. इसके लिए हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को निशुल्क ओपीडी चलेगा. इसके अलावा उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में कैंप लगा कर लोगों की निशुल्क चिकित्सा करेंगे.