मिडिल स्कूल के हेडमास्टर से मारपीट
मुजफ्फरपुर : सीएल काटे जाने पर मादपुर मिडिल स्कूल के हेटमास्टर के साथ मारपीट और हत्या की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीड़ित थाने में लिखित शिकायत की है़ इसमें पताही मधुबनी निवासी राजीव कुमार को आरोपीित बनाया है़ दर्ज प्राथमिकी में हेडमास्टर ने बताया कि आरोपी की पत्नी […]
मुजफ्फरपुर : सीएल काटे जाने पर मादपुर मिडिल स्कूल के हेटमास्टर के साथ मारपीट और हत्या की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में पीड़ित थाने में लिखित शिकायत की है़ इसमें पताही मधुबनी निवासी राजीव कुमार को आरोपीित बनाया है़
दर्ज प्राथमिकी में हेडमास्टर ने बताया कि आरोपी की पत्नी उसी स्कूल में शिक्षिका है़
वह रोजाना स्कूल लेट आती है़ जिस कारण उसकी हाजिरी और सीएल पर कभी- कभी रेड लाइन खींच दिया जाता है़ शनिवार को संकुल में बीआरसी की मीटिंग कर रहा था इस बीच आरोपी आया और गाली- गलौज करने लगा़ विरोध करने पर कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगा़ और जाते समय धमकी दिया अब हाजिरी या सीएल काटा तो हत्या करवा देंगे़ इससे पहले भी एक हेडमास्टर को देख चुके है़