मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा निवासी गणेश सहनी ने सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें अहियापुर के दारोगा व कांड के अनुसंधानक अशोक दास व थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी बुधनी देवी, गोनौर सहनी, कुबरू सहनी, दिनेश सहनी, विनोद सहनी, विलास सहनी कोई आरोपित बनाया है. न्यायालय ने सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
आरोप है कि आरोपित बुधनी देवी ने पुत्र गोनौर सहनी की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मृत व्यक्ति के रूप में एक अज्ञात शव को दिखाया गया. हत्या के जुर्म में दारोगा थाने पर लाकर छह दिनों तक नाजायज तरीके से हिरासत में रखा. मुझसे एक लाख लेने के बाद मुझे मुक्त किया. मामला तब खुला जब तथाकथित मृत गोनौर सहनी सितंबर 2015 में अपने घर जीवित वापस आया.