सेल्फ डिसीप्लीन से सुधार संभव : आइजी
एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड्स की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते आइजी. मुजफ्फरपुर : शहर को बेहतर बनाने में सभी की भूमिका अहम होती है. इसके लिए पुलिस, प्रशासन व आमजन को सामूहिक प्रयास करना होगा. सबसे हम सभी को सेल्फ डिसीप्लीन होगा. उक्त बातें आइजी सुनील कुमार ने रविवार को एसाेसिएशन ऑफ हेल्पिंग […]
एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड्स की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते आइजी.
मुजफ्फरपुर : शहर को बेहतर बनाने में सभी की भूमिका अहम होती है. इसके लिए पुलिस, प्रशासन व आमजन को सामूहिक प्रयास करना होगा. सबसे हम सभी को सेल्फ डिसीप्लीन होगा. उक्त बातें आइजी सुनील कुमार ने रविवार को एसाेसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड्स की ओर से शहर की समस्या पर नवयुवक समिति ट्रस्ट में आयोजित संगोष्ठी में कही. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि शहर में ट्रैफिक थाना का प्रपोजल दिया गया है. विभिन्न एजेंसियों की जिम्मेदारी है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा. सिटी एसपी आनंद कुमार, टाउन डीएसपी आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष शरदेंदू शरद, प्रो श्री प्रकाश, एचएल गुप्ता, विनय पाठक, केपी पप्पू, आनंद महतो सहित शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.