सदर थाना पुलिस ने पीयर थाना के रामपुरदयाल पहुंच की कुर्की-जब्ती

मुजफ्फरपुर/ बंदरा : खबड़ा के धर्मेंद्र को अगवा कर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में सदर थाना पुलिस ने अनिल ओझा के ससुर रामस्वार्थ ठाकुर के पैतृक गांव पीयर थाने के रामपुरदयाल पहुंच कुर्की-जब्ती की. चार दिन पूर्व कांड के फरार अभियुक्त अनिल ओझा और उसकी पत्नी संगीता ओझा के खबड़ा स्थित आवास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 2:20 AM

मुजफ्फरपुर/ बंदरा : खबड़ा के धर्मेंद्र को अगवा कर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में सदर थाना पुलिस ने अनिल ओझा के ससुर रामस्वार्थ ठाकुर के पैतृक गांव पीयर थाने के रामपुरदयाल पहुंच कुर्की-जब्ती की. चार दिन पूर्व कांड के फरार अभियुक्त अनिल ओझा और उसकी पत्नी संगीता ओझा के खबड़ा स्थित आवास की कुर्की हो चुकी है. अनिल, संगीता, रामस्वार्थ ठाकुर सहित छह लोगाें पर धर्मेंद्र को अगवा कर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला सदर थाना में कांड संख्या 222/16 दर्ज है.

मामले में फरार होने के कारण न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है. कांड के अनुसंधानक सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह रविवार को पियर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजय पासवान के सहयोग से केस के फरार आरोपित रामस्वार्थ ठाकुर के गांव रामपुरदयाल पहुंचे. वहां सीओ राजीव रंजन के समक्ष उनके घर की कुर्की-जब्ती शुरू की. कुर्की के दौरान अभियुक्त के घर से दरवाजे का चार पल्ला,
दो चौखट,एक लकड़ी की कुरसी, एक पलंग, खिड़की का 16 पल्ला, एक खटिया, एक लैंप, एक लोढ़ा सिलौटी, एक बाल्टी को जब्त किया गया. उक्त सामान को पुलिस बगल के अवधेश नारायण ठाकुर के पास जिम्मेनामा बना कर रख दिया है.
जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के हैं आरोपित
रामपुरदयाल स्थित रामस्वार्थ के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस.

Next Article

Exit mobile version