राजभवन करेगा पुनर्जाच पर फैसला
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल प्रथम व द्वितीय वर्ष के सब्सिडयरी कॉपियों की पुनर्जाच पर फैसला फिलहाल लटक गया है. बुधवार को डीन की समीक्षा रिपोर्ट में कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी की किसी भी आशंका से इनकार के बाद परीक्षा बोर्ड ने इस मामले में राजभवन से निर्देश लेने का फैसला लिया है. […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल प्रथम व द्वितीय वर्ष के सब्सिडयरी कॉपियों की पुनर्जाच पर फैसला फिलहाल लटक गया है. बुधवार को डीन की समीक्षा रिपोर्ट में कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी की किसी भी आशंका से इनकार के बाद परीक्षा बोर्ड ने इस मामले में राजभवन से निर्देश लेने का फैसला लिया है. इसके लिए गुरुवार सुबह डीन की समीक्षा रिपोर्ट के साथ राजभवन को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
कुलपति आवास में डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने बीबीए व बीसीए विषयों की कॉपियों की जांच पर सवाल उठाये. कुछ सदस्यों का मानना था कि छात्रों को इन विषयों में ज्यादा अंक दिये गये हैं. ऐसे में सब्सिडयरी के साथ ऑनर्स पेपर की भी जांच होनी चाहिए. पर इस पर सहमति नहीं बन सकी.
छात्रों के दबाव में फैसला!
माना जा रहा है, परीक्षा बोर्ड ने कॉपियों की पुनर्जाच का फैसला छात्रों के दबाव में लिया है. पिछले दिनों इसको लेकर विवि में जम कर हंगामा हो चुका है. उग्र छात्र कुलपति आवास ने लेकर प्रशासनिक भवन में तोड़-फोड़ कर चुके हैं. लगातार तीन दिनों तक विवि अखाड़ा में तब्दील रहा. यही नहीं 28 जनवरी को प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक भी इसके कारण स्थगित कर दी गयी थी. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को फैसले के लिए बुधवार तक इंतजार करने की अपील की थी.