काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर
पटना/मुजफ्फरपुर: स्टाइपेंड की मांग को लेकर मंगलवार की देर रात से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल 24 घंटे में ही खत्म हो गयी. बुधवार की देर शाम जेडीए की बैठक में रात 12 बजे से काम पर लौटने का निर्णय लिया गया. पीएमसीएच के साथ ही एनएमसीएच, डीएमसीएच और एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने […]
पटना/मुजफ्फरपुर: स्टाइपेंड की मांग को लेकर मंगलवार की देर रात से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल 24 घंटे में ही खत्म हो गयी. बुधवार की देर शाम जेडीए की बैठक में रात 12 बजे से काम पर लौटने का निर्णय लिया गया.
पीएमसीएच के साथ ही एनएमसीएच, डीएमसीएच और एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने भी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.
पीएमसीएच जेडीए के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सात फरवरी तक सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि वह इस तारीख तक स्टाइपेंड को लेकर अधिसूचना जारी कर दे. अगर इस तिथि तक अधिसूचना जारी नहीं हुई, तो हम फिर हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. इधर एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी गुरुवार से हड़ताल पर जाने वाले थे पर जेडीए की बैठक के बाद उन्होंने प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली.