शहर के दो इंस्पेक्टरों को मिला उत्पाद पदक

मुजफ्फरपुर: सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सबसे बेहतर कार्य करने में मुजफ्फरपुर जिला आगे रहा है. मुजफ्फरपुर के दो उत्पाद इंस्पेक्टर को उत्पाद पदक से नवाजा गया है. इसमें एक वर्तमान व दूसरा पूर्व इंस्पेक्टर हैं. वर्तमान इंस्पेक्टर सौरभ कुमार है. जिन्हें सरकार ने उत्पाद पदक दिया है. सौरभ 2013 बैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 1:37 AM
मुजफ्फरपुर: सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सबसे बेहतर कार्य करने में मुजफ्फरपुर जिला आगे रहा है. मुजफ्फरपुर के दो उत्पाद इंस्पेक्टर को उत्पाद पदक से नवाजा गया है. इसमें एक वर्तमान व दूसरा पूर्व इंस्पेक्टर हैं. वर्तमान इंस्पेक्टर सौरभ कुमार है. जिन्हें सरकार ने उत्पाद पदक दिया है.
सौरभ 2013 बैच के इंस्पेक्टर हैं. इनकी बहाली बीपीएससी से हुई है. उत्पाद विभाग में नियुक्ति के बाद सौरभ की पहली पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में ही हुई थी. इतने कम समय में बेहतर कार्य क्षमता को देख सरकार ने उन्हें उत्पाद पदक से नवाजा है. वहीं दूसरा पूर्व इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार हैं. जिनकी पोस्टिंग फिलहाल गया जिला में है.

प्रदीप दो साल पूर्व मुजफ्फरपुर में बतौर इंस्पेक्टर कार्य करने के साथ एक महीने तक अधीक्षक की कुरसी भी संभाल चुके हैं. प्रदीप मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला के ही रहने वाले हैं. बताया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर इनकी प्रोन्नति भी बतौर उत्पाद अधीक्षक होना है. यह काफी दिनों से लंबित है, लेकिन पदक मिलने के बाद प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है.

Next Article

Exit mobile version