Bihar : महिला तांत्रिक का कारनामा, बुखार पीड़ित बच्ची की ले ली बलि
मुजफ्फरपुर : अपने आपको साधक और पहुंचा हुआ तंत्र मंत्र का ज्ञाता बताने वाली महिला तांत्रिक द्वारा इलाज करने के नाम पर एक मासूम की जान लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की आठ वर्षीय बच्ची जरीना खातून को बुखार हुआ था. […]
मुजफ्फरपुर : अपने आपको साधक और पहुंचा हुआ तंत्र मंत्र का ज्ञाता बताने वाली महिला तांत्रिक द्वारा इलाज करने के नाम पर एक मासूम की जान लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की आठ वर्षीय बच्ची जरीना खातून को बुखार हुआ था. बुखार के बाद वह ठीक से चल नहीं पा रही थी. गांव के ही किसी व्यक्ति की सलाह पर जरीना के परिजनों ने बच्ची को काला जादू से ठीक कराने के लिये पड़ोसी गांव में रहने वाली एक महिला तांत्रिक के पास ले गये. महिला तांत्रिक ने चार दिनों तक बच्ची का इलाज तंत्र मंत्र के सहारे किया. घरवाले जब आज बच्ची से मिलने गये तो देखा कि उनकी बच्ची की मौत हो चुकी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची के मौत की खबर सुनने के बाद परिजन उग्र हो गये और वे महिला तांत्रिक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप है कि महिला तांत्रिक ने उनकी बच्ची को झाड़-फूंक के नाम पर पीट-पीट कर मार डाला है. परिजनों ने बताया कि गत कई दिनों से तांत्रिक उनकी बच्ची का इलाज करने का दावा कर रही थी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला तांत्रिक ने उनकी बच्ची कीबलि ले ली है और उसेअपनेफायदे के लियेमार डाला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एसपी के मुताबिक पूरे मामले की जांच एक विशेष पुलिस पदाधिकारी को सौंप दी गयी है.