मुजफ्फरपुर : सोमवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे गंडक नहर के पश्चिमी तटबंध के अचानक टूट जाने से पानी तेजी के साथ सीमावर्ती गांवों मे घुस गया. उसके बाद पानी तेजी से दूसरी ओर बढ़ने लगा है. तिरहुत नहर के अधीक्षण अभियंता की माने तो नहर टूटने के मामले की जांच करायी जायेगी. वहीं दूसरी ओर पास स्थिति शेरपुर पेट्रोलियम डीपो को खतरा पैदा हो गया है. तटबंध टूटने के बाद आईओसी के एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत है.
तटबंध टूटने की वजह से पानी चारों ओर फैल गया है. वहीं विभाग पूरे मामले की जांच की बात कर रहा है.