दिघरागाछी के समीप िबजली का तार टूट गया. शाम में घंटों िबजली गायब रही. इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उधर समझाने गयी पुलिस भी नशे में थी. इससे लोग आैर आक्राेशित हो गये.
मुजफ्फरपुर : दिघरा गाछी के समीप तार टूटने के कारण मंगलवार की शाम कई घंटे बिजली गायब रही. इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की रात बेला पीएसएस में हल्ला-हंगामा भी किया. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिन्हा गायब थे. रात करीब नौ बजे दिघरा के लोग पीएसएस में पहुंचे. लोगों का आरोप था कि शाम से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन टूटे तार को जोड़ने का काम नहीं किया जा रहा है.
भीड़ के पीएसएस में पहुंचते ही ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान ने इसकी जानकारी बेला पुलिस को दी. कुछ ही देर में बेला पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी. इसमें एक पुलिस वाला नशे में धुत था. जब आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश अपने अंदाज में उक्त पुलिस वाले ने शुरू की, तब किसी ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दे दी. सूचना के तुरंत बाद डीएम धमेंद्र सिंह ने खुद इसकी छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने पहले मजिस्ट्रेट को फोन लगाया, तब मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद वे पुलिस लाइन से तैनात दारोगा ध्रुव नारायण सिंह से स्थिति की जानकारी ली. तब उन्हें पता चला कि मजिस्ट्रेट बिना बताये ड्यूटी से गायब है. हालांकि, इस बीच नशे में धुत पुलिस वाले को भी कई फोन आये. बताया जाता है कि इसके बाद वे चुपचाप वहां से निकल गये.
दिघरा गाछी के समीप तार टूटे रहने
को लेकर लोगों ने किया हंगामा
आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस वाले थे नशे में धुत
डीएम ने खुद से की छानबीन, मौके से खिसके नशे में धुत पुलिस वाले