11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पंचायत ने जारी किया तुगलकी फरमान, महादलित युवक को मिली यह सजा

मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां थाना इलाके में ग्रामीणों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसके बाल मुंड़वाकर और गले में जूतों की माला पहनाकर रात भर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रामपुर जयपाल गांव का रहने वाला पीड़ित राजू ऑटो चलाता है. कुछ दिन पहले उसे […]

मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां थाना इलाके में ग्रामीणों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसके बाल मुंड़वाकर और गले में जूतों की माला पहनाकर रात भर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रामपुर जयपाल गांव का रहने वाला पीड़ित राजू ऑटो चलाता है. कुछ दिन पहले उसे एक मोबाइल लवारिश हालत में पड़ा मिला, जिसे उसने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया. मोबाइल के मालिक को जब इस बात का पता चला तो उसने ऑटो चालक राजू को उठाकर एक कमरे में बंद किया और उसकी पिटाई की. बाद में उसे पंचायत में ले जाया गया. पंचायत ने उसके बाल काटकर पूरे गांव में घुमाने का तालिबानी फरमान जारी कर दिया.

गांव के ही कुछ लोगों को यह कृत्य पसंद नहीं आया और उन्होंने ग्रामीणों को इस तरह से राजू को प्रताड़ित करने से रोका. बाद में घायल अवस्था में राजू को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. इतना कुछ होने के बाद भी स्थानीय थाने को इस घटना की खबर नहीं मिली. मामला मीडिया में आने के बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एसएस पी ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि आये दिन मुजफ्फरपुर में पंचायत द्वारा अजीबो-गरीब फैसले लिये जाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें