मुरली मनोहर राधा-कृष्ण मंदिर में विशेष तैयारी
मुजफ्फरपुर : शहर के हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी हो रही है. यहां गुरुवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण का भव्य शृंगार होगा. इसके बाद बाल गोपाल का दर्शन कराया जायेगा. भगवान को चांदी के झूले पर झुलाया जायेगा. रात्रि में 12.10 बजे भगवान का जन्म होगा. उसके बाद […]
मुजफ्फरपुर : शहर के हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी हो रही है. यहां गुरुवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण का भव्य शृंगार होगा. इसके बाद बाल गोपाल का दर्शन कराया जायेगा. भगवान को चांदी के झूले पर झुलाया जायेगा. रात्रि में 12.10 बजे भगवान का जन्म होगा. उसके बाद महाआरती की जायेगी. भगवान को भाेग में धनिये की पजरी, मखाने का साग, केला करौंजी, रामदाना, मखाना व साबूदाना का खीर, सिंघाड़े का हलुवा, मिश्री व मेवा-मिष्ठान से भोग लगाया जायेगा. उधर साहू पोखर स्थित रामजानकी मठ में भी श्रीकृष्ष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है.