उत्सव. मंदिरों में हुई जन्माष्टमी की तैयारी, आज रात्रि 12 बजे होगा भगवान कृष्ण का जन्म
Advertisement
नंद के जन्मोत्सव पर गूंजेंगे सोहर
उत्सव. मंदिरों में हुई जन्माष्टमी की तैयारी, आज रात्रि 12 बजे होगा भगवान कृष्ण का जन्म मुजफ्फरपुर : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज शहर के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए बुधवार को शहर के कई मंदिरों में तैयारी होती रही. आज इन मंदिरों में भगवान के जन्म के बाद सोहर गाकर उनका […]
मुजफ्फरपुर : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज शहर के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए बुधवार को शहर के कई मंदिरों में तैयारी होती रही. आज इन मंदिरों में भगवान के जन्म के बाद सोहर गाकर उनका अभिनंदन किया जायेगा. मंदिरों के रंग रोगन के साथ सजावट के
लिए विभिन्न फूलों के ऑर्डर दिये गये. इस बार मंदिर के पुजारियों के साथ भक्तों में भी जन्माष्टमी काे लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. पं रवि झा कहते हैं कि इस बार जन्माष्टमी में ठीक वैसा ही संयोग मिल रहा है, जैसा भगवान के जन्म के समय था. नौ ग्रह 27 नक्षत्र व चंद्रमा के संयोग के साथ राहू व केतू कुंडली के केंद्रीय भाग में
रहेंगे. बुध, गुरु शुक्र मिलकर त्रिकोण योग बनायेंगे. इसके अलावा पूर्व राशि सिंह, मंगल अपनी
राशि निश्चित में है. साथ ही बुध व चंद्रमा उच्च राशि में रहेंगे. यह बहुत समृद्धि कारक होगा.
साहू पोखर पर आज मनेगी जन्माष्टमी
साहू पोखर स्थित फलाहारी बाबा मठ व रामजानकी मंदर में आज जन्माष्टमी मनायी जायेगी. फलाहारी मठ के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया जायेगा. यहां श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात भक्तों में महाप्रसाद का वितरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement