पांच से दस घंटे तक विलंब से चलीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बनारस व बिहार के छपरा में आयी भीषण बाढ़ के कारण ट्रेनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. बुधवार को नयी दिल्ली व यूपी से आने वाली अधिकांश ट्रेनें पांच से दस घंटे तक विलंब से चली. वहीं जयनगर, दरभंगा वमुजफ्फरपुर से जाने वाली टेनें भी विलंब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:44 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बनारस व बिहार के छपरा में आयी भीषण बाढ़ के कारण ट्रेनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. बुधवार को नयी दिल्ली व यूपी से आने वाली अधिकांश ट्रेनें पांच से दस घंटे तक विलंब से चली. वहीं जयनगर, दरभंगा

वमुजफ्फरपुर से जाने वाली टेनें भी विलंब से गयी. नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्स भी पांच घंटे विलंब से रवाना हुई. इसके अलावा वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, पवन एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें काफी विलंब से पहुंची.

टिकट जांच में 209 यात्रियों पर जुर्माना : पूर्व मध्य रेल के डिप्टी सीसीएम बीएनपी वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को मुजफ्फरपुर जंकशन व ट्रेनों में टिकट जांच में 209 यात्रियों को पकड़ा गया.
जिनसे बतौर जुर्माना करीब 77 हजार रुपये की वसूली की गयी.

Next Article

Exit mobile version