बरौनी व दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बरौनी एवं दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते नयी दिल्ली के लिए एसी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:45 AM

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बरौनी एवं दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते नयी दिल्ली के लिए एसी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा.

यह दोनों ट्रेन 30 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी. गाड़ी संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी के लिए 30 सितंबर को पहली बार चलेगी. यह ट्रेन हर सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे खुल कर अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उसी तरह गाड़ी संख्या 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल स्पेशल एक सितंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

दरभंगा से दिल्ली के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलेंगी. उसका नंबर 04405 है. यह गाड़ी 30 सितंबर से 29 नंबवर तक सप्ताह में दो दिन
मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से दोपहर 12 बजे खुलेगी.
जो अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचायेगी. इसी तरह दिल्ली से गाड़ी संख्या 04406 29 सितंबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी. यह गाड़ी दिल्ली से 11.15बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version