19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकालत के साथ ज्यूडिशियरी की अब नि:शुल्क तैयारी

मुजफ्फरपुर: न्यायिक सेवा की तैयारी के लिए पहली बार मुजफ्फरपुर कोर्ट कैंपस में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को कोर्ट के एडवोके ट्स एसोसिएशन हॉल में बिहार न्यायिक सेवा व बिहार अभियोजन सेवा के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ हुआ. कोचिंग का शुभारंभ जिला अभियोजन पदाधिकारी एसबी सिंह ने फीता काट कर […]

मुजफ्फरपुर: न्यायिक सेवा की तैयारी के लिए पहली बार मुजफ्फरपुर कोर्ट कैंपस में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को कोर्ट के एडवोके ट्स एसोसिएशन हॉल में बिहार न्यायिक सेवा व बिहार अभियोजन सेवा के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ हुआ.

कोचिंग का शुभारंभ जिला अभियोजन पदाधिकारी एसबी सिंह ने फीता काट कर किया. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के छात्रों को विधि की अच्छी जानकारी है. यहां से पढ़ाई कर छात्र दूसरे राज्यों में परचम लहरा रहे है. हालांकि, कुछ ऐसे छात्र हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण इसकी तैयारी नहीं कर पाते हैं. वैसे छात्रों के लिए यह कोचिंग वरदान साबित होगा.

कोचिंग में नामांकन से पूर्व स्क्रीनिंग टेस्ट होंगे. मेधावी छात्रों का चयन किया जायेगा. एक बैच में तीस छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. पीटी व मेंस के लिए अलग-अलग कक्षाएं चलायी जायेंगी. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीके लाल, वकील राम बाबू सिंह व राजीव रंजन, सुधीर कुमार ओझा, सुरेंद्र श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राहुल कुमार, ललित कुमार, राकेश रौशन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें