सेवानिवृत्त कर्मी के खाते से 39 हजार की निकासी

मुजफ्फरपुर: साइबर फ्रॉड के तहत एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित कर्मचारी ने नगर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की छानबीन करने की गुहार लगायी हैं. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के प्रभात जर्दा फैक्टरी के पास रहने वाले कमलाकांत झा सेवानिवृत्त कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

मुजफ्फरपुर: साइबर फ्रॉड के तहत एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित कर्मचारी ने नगर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की छानबीन करने की गुहार लगायी हैं.

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के प्रभात जर्दा फैक्टरी के पास रहने वाले कमलाकांत झा सेवानिवृत्त कर्मचारी है. उनका एसबीआइ रेड क्रॉस ब्रांच में खाता संख्या 1087593381 है. अस्वस्थ रहने के कारण एक मई को वे अपनी भतीजी के साथ अखाड़ाघाट रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के एटीएम से पैसे की निकासी करने गये थे. एटीएम के कार्य संचालन के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिला.

पैसा नहीं मिलने पर वह दूसरे एटीएम पर गये, तो उन्हें ब्रांच से संपर्क करने का मैसेज मिला. दो दिन बाद जब रेड क्रॉस ब्रांच पहुंच कर शिकायत कि उनके एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो रही है. छानबीन में पता चला कि उनके खाते से 1 मई को एटीएम की मदद से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. यह जान कर उनका माथा ठनक गया. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इसके पूर्व भी कई बार एटीएम कार्ड बदल कर पैसे की निकासी की गयी है, लेकिन किसी भी मामले का उदभेदन नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version