गर्मी से बढ़ गया है बैक्टीरियल संक्रमण
डॉक्टरों का कहना है कि लगातार पड़ रही गर्मी से बैक्टीरियल संक्रमण बढ़ा है. दूषित भोजन व पानी से बैक्टीरियल फ्लू, पीलिया, टायफायड व डायरिया हो रहा है तो गर्मी में मच्छराें के प्रकोप से मलेरिया. धूप से आकर ठंडा पानी पीने से सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत सर्वाधिक है. गर्मी के कारण वायरस जनित बुखार व चमकी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. डाॅक्टरों का कहना है कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चे बीमार होने लगे हैं. ऐसे समय में अभिभावकों को विशेष देखभाल करने की जरूरत है. बच्चों को शुद्ध भोजन व पानी दें. बाहर की तली-भुनी चीजें खाने के लिए नहीं दें. दूषित भोजन व पानी से बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की आशंका है.—–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है