मुजफ्फरपुर:चलती ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट व छिनतई करने वाले गिरोह को जीआरपी ने चिह्नित कर लिया है. गिरोह का एक अपराधी जीआरपी के गिरफ्त में है, जबकि सरगना समेत पांच अपराधी अभी फरार हैं. जीआरपी को यह सफलता मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलमार्ग पर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की सूचना के बाद मिली है.
गत मंगलवार की रात दरभंगा से दिल्ली जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का एक युवक ने पर्स लेकर चलती ट्रेन में सराय स्टेशन के समीप फाटक संख्या 43 पर कूद गया था. युवक का पीछा करते पीड़ित महिला का भाई लक्की कुमार जो समस्तीपुर के बहादुरपुर का रहने वाला था, वह भी कूद गया था, लेकिन युवक को नहीं पकड़ा पाया. घटना के अगले दिन पीड़ित महिला ने अपने भाई के साथ जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि पर्स में 20 हजार रुपये नकद के साथ जेवरात एवं कई अन्य सामान थे.
इस घटना के अगले दिन कुढ़नी के समीप समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी से एक महिला का पर्स लेकर एक युवक भाग खड़ा हुआ था. इसके बाद जीआरपी ने नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से संपर्क साधने के साथ भगवानपुर व सराय थाना से संपर्क साधा. इसमें सराय के अकबरपुर मलाही का रहने वाला चंदन कुमार की गिरफ्तारी हुई है. सुविधा एक्सप्रेस में महिला का पर्स उड़ाने के दौरान चंदन भी शामिल था. चंदन ने पर्स लेकर भागने वाले युवक का नाम-पता के साथ चार अन्य साथियों का नाम बताया है.
जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि पूछताछ के आधार पर जीआरपी उन पांचों सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बना छापेमारी कर रही है.