10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: मोतिहारी में पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, तीन की हत्या, एके 47 से भूना

मोतिहारी/पकड़ीदयाल: एक दुस्साहसिक घटना में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है. पकड़ीदयाल के सिरहा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से तीन लोगों की गोली मार हत्या कर दी. फायरिंग में 11 साल के बच्चे सहित दो लोग घायल हो गये. उनका इलाज शहर के रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा […]

मोतिहारी/पकड़ीदयाल: एक दुस्साहसिक घटना में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है. पकड़ीदयाल के सिरहा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से तीन लोगों की गोली मार हत्या कर दी. फायरिंग में 11 साल के बच्चे सहित दो लोग घायल हो गये. उनका इलाज शहर के रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल बच्चे की हालत गंभीर है.

उसको वेंटिलेटर पर रखा गया है. मरने वालों मेंे भिखारी सहनी, उसकी पत्नी चंपा देवी व वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद शामिल हैं. वहीं भिखारी का 11 साल का पोता मंटु कुमार जंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. उसके नौकर सुकल मियां के दाहिने हाथ में गली लगी है. वह खतरे से बाहर है. अपराधियों ने एके 47 से घटना को अंजाम दिया. भिखारी मछुआ संघ के जिला संचिव थे.

बताया जाता है कि दो बाइक सवार चार अपराधी गमछा से मुंह बांधे भिखारी सहनी के दरवाजे पर पहंुचे. दो अपराधी सड़क पर रूक आस पास की गतिविधि को वाच करने लगे. दो अपराधी भिखारी के दरवाजे पर पहंुच कर मुंह से गमछा हटा एके 47 का मुंह खोल दिया. दरवाजे पर वार्ड सदस्य सहित भिखारी का पूरा परिवार बैठकर बातचीत कर रहे थे. एके47 की रेंज में जितने लोग आये, सभी गोली लगने से घायल हो गये. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. उनके जाने के बाद आसपास के लोग भिखारी के घर की तरफ दौड़े. खून से लथपथ घायलांे को स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. शहर लाते समय बीच रास्ते में एक -एक कर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. रहमानिया नर्सिंग होम के हरिशंकर तिवारी ने बताया कि नर्सिंग होम पहंुचने से पहले तीन घायलों की मौत हो चुकी थी. वहीं मंटू को गंभीर हालत में एडमिट किया गया है. नौकर सुकल मियां के हाथ में गोली लगी है. इधर पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि भिखारी सहनी का नाम सिरहा कोठी के जमींदार राजेश कुमार की हत्या में आया था. पुलिस को शक है कि राजेश हत्या कांड के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. सिरहा में एएसपी विजय कुमार व पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर बद्यनाथ चौधरी कैम्प कर रहे हैं. वहीं रहमानिया नर्सिंग होम में भी भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात है.
जेल से फरार एक बदमाश पर घटना को अंजाम देने का शक
राजेश की हत्या के तीन-चार आरोपी अबतक मारे जा चुके हैं. राजेश का भाई राकेश सेंट्रल जेल में बंद था. कुछ वर्ष पहले व न्यायालय में पेशी के दौरान फरार हो गया. पुलिस को राकेश द्वारा घटना कोे अंजाम दिये जाने का शक है. सूत्र बताते हैं कि राकेश का एक ही लक्ष्य था, वह अपने भाई के हत्यारों से बदला लेने का. भिखारी उसके भाई के हत्या का मुख्य सूत्रधार था. इसको लेकर पुलिसिया जांच का केंद्र राकेश पर टीका हुआ है. एसपी ने बताया कि सारी बातों पर छानबीन चल रही है. बहुत जल्द घटना के कारण का खुलासा कर लिया जायेगा.
मधुबन विधायक पहंुचे नर्सिंग होम
मधुबन विधायक राणा रणधीर रहमानिया नर्सिंग होम पहंुचे. उन्होंने बताया कि भिखारी चाचा की मौत व्यक्तिगत क्षति है. दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. कहा पीडि़त परिवार के साथ इंसाफ होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें