गायघाट: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में कई बार हो-हल्ला की स्थिति बनती रही. कई प्रस्तावों पर सदन ने मुहर लगायी. बैठक में विधायक महेश्वर प्रसाद यादव भी शामिल हुए.
कमरथू पंचायत के मुखिया विरन राम ने कहा कि एमओ से जनवितरण में गड़बड़ी की शिकायत की तो उन्हें जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अनपढ़ व जाहिल कहा गया. इसपर सदस्यों ने घोर आपत्ति की. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही.
सदस्यों ने राशन-केरोसिन के मुद्दे उठाये. कहा कि केरोसिन के लिए 21 रुपये प्रति लीटर की वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है. जुलाई माह में उठाव के बाद भी उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं किया है. इस मुद्दे पर एमओ के स्पष्ट जवाब नहीं देने पर सदस्यों ने जमकर आक्रोश जताया. सदन में काफी देर तक हो हंगामा होता रहा. पंसस दुखा दास व मुखिया मनीष भारद्वाज ने कहा कि राजस्व कर्मचारी हल्का में नहीं बैठते हैं. हल्का को दलाल संचालित कर रहे हैं. सीओ निशिकांत ने कहा कि पंद्रह दिनों में व्यवस्था में सुधार कर ली जाएगी.
पंसस विजय शंकर सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षक अपने गांव में ही नियोजित हैं. इस कारण पठन पाठन के साथ साथ विद्यालय की सारी योजनाएं प्रभावित होती है. प्रखंड शिक्षकों का पंचायत तबादला किया जाए. इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. केवटसा की मुखिया बेबी देवी ने कहा कि एपीएचसी केवटसा में स्थायी डाॅक्टर की व्यवस्था होने तक वहां प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव सीएस को भेजने की बात कही गयी. बीडीओ पंकज कुमार ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. बैठक में उप प्रमुख अनिता देवी, मुखिया उषा देवी, अजय कुमार सिंह, संजय मंडल, प्रेम किशोर सिंह, मुन्नी देवी, दिग्विजय सिंह, पंसस सुनील सिंह, अर्जुन राय, सुरेश सिंह, राजकुमार साह,विनोद पासवान, राकेश राम, रजिया सुल्तान, दयमंती देवी, सटहू पासवान, कन्हैया मंडल, दशरथ सहनी आदि ने भी विचार व्यक्त किया .