जहर खाने पर गरमाई राजनी ति
मीनापुर: मुसलमानी चक के किसान अनिल कुमार के जहर खाने की घटना पर मीनापुर का राजनीतिक तापमान गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. विपक्षी दलों ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया है. भाजपा नेता अजय कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह व विनोद कुमार ने शनिवार को गांव […]
उधर राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा ने किसान के गोभी के बिचड़े व भिंडी के खेत की जांच की. उन्होंने कहा कि अनिल ने महाजन के दबाव व पारिवारिक कलह के कारण विषपान किया. उसे सरकार की ओर से पूरी मदद दिलायी जायेगी. मौके पर राजगीर राम, मोइम अंसारी, विक्रांत यादव, रमेश यादव, अहमद अंसारी, रामसागर ठाकुर उपस्थित थे. दूसरी ओर भाकपा के अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, अधिवक्ता मुकेश कुमार, पूर्व उपप्रमुख महेश्वर सिंह, संजय कुमार, लालबाबू गुप्ता व उमेश प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सीपीआई के शिष्टमंडल ने गांव का दौरा किया. पार्टी नेताओं ने बीडीओ को ज्ञापन देकर किसान अनिल को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता व अन्य सरकारी सुविधायें देने की मांग की. आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव जाकर हालचाल लिया. जदयू नेता शिवचंद्र प्रसाद, रतन राय, जवाहर राम, शिवजी सिंह, रामएकबाली राय ने डीजल अनुदान की राशि को दोगुना करने की मांग की है. वहीं विधायक मुन्ना यादव ने सभी किसान सलाहकारों को गृह पंचायतों से हटाकर दूसरे पंचायत मे भेजने का निर्देश दिया है.