बेहतर शिक्षा के बल पर कॉलेज की गौरवपूर्ण गरिमा को बचाएं

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में शनिवार को आर्ट्स ब्लाॅक में फ्रेशर छात्रों का जोर-दार स्वागत किया. छात्रों को एलएस कॉलेज के इतिहास व उसकी विरासत को बताया गया. साथ ही शैक्षणिक माहाैल को बेहतर बनाने के टिप्स दिये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने करते हुए कहा कि एलएस कॉलेज का इतिहास बेहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:31 AM
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में शनिवार को आर्ट्स ब्लाॅक में फ्रेशर छात्रों का जोर-दार स्वागत किया. छात्रों को एलएस कॉलेज के इतिहास व उसकी विरासत को बताया गया. साथ ही शैक्षणिक माहाैल को बेहतर बनाने के टिप्स दिये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर ने करते हुए कहा कि एलएस कॉलेज का इतिहास बेहद गौरवपूर्ण रहा है.

यहां से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे लाेगों ने शिक्षा दी है. इसकी ऐतिहासिकता की जितनी भी बात की जाएं, वह कम है. कहा कि मौजूदा समय में बेहतर शिक्षा के लिए आप लोगों को प्रतिदिन क्लास करना चाहिए. स्वागत भाषण करते हुए डॉ बीएस झा ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही कॉलेज का नाम रौशन किया जा सकता है.

शिक्षा के जरिये बदलाव लाया जा सकता हैधन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि कॉलेज डिग्री लेने की जगह नहीं है. बल्कि व्यक्तिव विकास की जगह है. इस दौरान डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ मंजरी वर्मा, डॉ शैल कुमारी, डॉ गजेंद्र कुमार, जयकांत सिंह, डाॅ नित्यानंद शर्मा, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ गोपाल जी आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अंगरेजी विभाग के शिक्षक संजीव मिश्र ने किया.

Next Article

Exit mobile version