जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर एस्सेल ऑफिस में की तालाबंदी

मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के भटौना गांव के दलित बस्ती में डेढ़ माह से जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को गोबरसही स्थित एस्सेल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. कार्यालय को करीब एक घंटे के लिए बंद करा दिया. एस्सेल अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की. लाेग विश्व हिंदू परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:31 AM
मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के भटौना गांव के दलित बस्ती में डेढ़ माह से जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को गोबरसही स्थित एस्सेल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. कार्यालय को करीब एक घंटे के लिए बंद करा दिया. एस्सेल अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की. लाेग विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे थे.

बाद में सीनियर प्रबंधक विजय अग्रवाल ने आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत होकर हल्ला-हंगामा बंद किये. लाेगों को आरोप था कि दलित बस्ती में डेढ़ माह से बिजली नहीं मिल रही है.

स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कई बार पत्र लिख ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा, लेकिन आज तक एस्सेल कोई कदम नहीं उठाया है. आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष कुंदन कुमार कर रहे थे. इस दौरान विकास कुमार, वीर सिंह, विवेक कुमार यादव, सौरभ तिवारी, राज कपूर सहनी, शिव पूजन सहनी, धर्मवीर ठाकुर लालू साह आदि शामिल थे.

\

Next Article

Exit mobile version