स्टेशन पर फिर गिरा हाइटेंशन तार, बचे यात्री

मुजफ्फरपुर: जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शनिवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी के पहुंचने के 15 मिनट बाद उसके ऊपर ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन) का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. तार ट्रेन पर गिरने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गया. इससे कुछ पल के लिए 25 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:33 AM
मुजफ्फरपुर: जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शनिवार की शाम बड़ा हादसा टल गया. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी के पहुंचने के 15 मिनट बाद उसके ऊपर ओएचइ (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन) का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. तार ट्रेन पर गिरने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गया.

इससे कुछ पल के लिए 25 हजार वोल्ट का करंट ट्रेन समेत प्लेटफॉर्म पर दौड़ने लगा. लगातार आग की चिनगारियां निकलने लगीं. इससे ट्रेन में बैठे यात्री व आराम कर रहे कांवरिया शोर करते हुए इधर-उधर भागने लगे.

चिनगारी निकलता देख प्लेटफॉर्म तीन व चार पर बैठे यात्री भी भागने लगे. इस दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आयी हैं. हालांकि, ड्यूटी में तैनात आरपीएफ सिपाही जयजय राम सिंह की नजर जब चिनगाड़ियां पर पड़ी, तो उसने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी. इसके बाद आनन-फानन में अधीक्षक ने इलेक्ट्रिक विभाग को घटना की पूरी जानकारी दी. घटना शाम करीब 05:05 बजे की है. इसेक कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी 55048 एक घंटे विलंब से रवाना हुई. हालांकि, पूर्ण रूप से मरम्मती का कार्य रात आठ बजे के आसपास पूरा हुआ.

Next Article

Exit mobile version