प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय की प्रदर्शनी में जुट रहे लोग
मुजफ्फरपुर : जुब्बा सहनी पार्क स्थित बसंत हाउस में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से दस दिवसीय प्रदर्शनी लगी है. इसमें लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह 7 से 8 बजे और शाम 5 से 6.30 बजे तक चलने वाले तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त खुशनुमा जीवन शिविर में भी सैकड़ों लोग […]
मुजफ्फरपुर : जुब्बा सहनी पार्क स्थित बसंत हाउस में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से दस दिवसीय प्रदर्शनी लगी है. इसमें लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह 7 से 8 बजे और शाम 5 से 6.30 बजे तक चलने वाले तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त खुशनुमा जीवन शिविर में भी सैकड़ों लोग इसमें भाग ले रहे हैं. बी के जय माल बहन व बी के धैर्यता बहन ने नारायणी छात्रावास के छात्राओं का आध्यामिक ज्ञान से अवगत कराया. प्रदर्शनी पांच सितंबर तक चलेगी. प्रदर्शनी में बी के भास्कर, डॉ प्रवीण चंद्रा, बी के विमल भाई, चंद्रकला बहन आिद शामिल हैं.