17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा को जड़ से िमटाने का संकल्प

कार्यक्रम. रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने मनायी 63वीं वर्षगांठ जिला पाल डॉ आर भरत ने सदस्यों को पढ़ाया मानवता का पाठ मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के 63वीं वर्षगाठ के मौके पर मंगलवार की शाम एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें रोटरी के जिलापाल डॉ आर भरत ने क्लब के सदस्यों को मानवता […]

कार्यक्रम. रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने मनायी 63वीं वर्षगांठ

जिला पाल डॉ आर भरत ने सदस्यों को पढ़ाया मानवता का पाठ
मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के 63वीं वर्षगाठ के मौके पर मंगलवार की शाम एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें रोटरी के जिलापाल डॉ आर भरत ने क्लब के सदस्यों को मानवता का पाठ पढ़ाया. वहीं उन्हें इसका संकल्प भी दिलाया. कहा रोटरी मानवता की सेवा में एक बड़ा ही सुंदर भावनात्मक यंत्र है और हमें इसी को दिशा-निर्देश मान कर समाज सेवा में आगे बढ़ना है. पोलियो के उन्मूलन के बाद भारत से अशिक्षा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है. इसमें रोटरी भी सरकार के साथ है. कहा कि रोटरी के तीन मुख्य उद्देश्य हैं.
इनमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ अशिक्षा को समाप्त करने के लिए हैप्पी स्कूल की स्थापना कर अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करना है. इसके लिए रोटरी रोजगारउन्मुख ट्रेनिंग सेंटर व कुटीर उद्योग, स्वयं सहायता समूह की स्थापना में मदद करना है. कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ एचएन भारद्वाज ने किया. मौके पर मुख्य रूप से जिला सचिव संजीव ठाकुर, शेखर कुमार, सुधीर कुमार, नीलकमल, राज कमल, डॉ एचके मिश्रा, डॉ शोभा रानी मिश्रा, ज्योत्सना राज, अजय घोष, राज कुमार प्रसाद, श्यामनंदन यादव, डॉ जलेश्वर प्रसाद, राकेश चाचान, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें