11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नाम-पते से भेजा गया था पेट्रोल पंप व्यवसायी को धमकी भरा पत्र

मोतीपुर : बरुराज के पेट्रोल पंप व्यवसायी सह भाजपा नेता संजीव कुमार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को खत्म करने की धमकी देने से दहशतजदा व्यवसायी ने बुधवार को एसएसपी और डीएसपी पश्चिमी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी. एसएसपी ने उन्हें हरसंभव सुरक्षा प्रदान करने […]

मोतीपुर : बरुराज के पेट्रोल पंप व्यवसायी सह भाजपा नेता संजीव कुमार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को खत्म करने की धमकी देने से दहशतजदा व्यवसायी ने बुधवार को एसएसपी और डीएसपी पश्चिमी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी. एसएसपी ने उन्हें हरसंभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. दूसरी तरफ रंगदारी मांगे जाने के मामले में बरुराज थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी के आलोक में डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार और बरुराज थानाध्यक्ष मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस बुधवार को रंगदारी का पत्र भेजने वाले कथित तौर पर खबड़ा कौटिल्या नगर निवासी राजेश कुमार सिंह को ढूढ़ने खबड़ा पहुंची. डीएसपी पश्चिमी की मानें तो खबड़ा में कौटिल्या नगर नाम का कोई मोहल्ला नहीं है और न ही वहां राजेश कुमार सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता. मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि पेट्रोल पंप व्यवसायी को एमआइटी डाकघर से स्पीड पोस्ट भेजा गया था. पुलिस अबतक यह पता नहीं लगा पायी है
कि स्पीड पोस्ट किसने भेजा था. पत्र भेजने वाले की पहचान कर मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती है. नाम-पता गलत होने पर पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती का प्रस्ताव व्यवसायी को दिया है.
इस बाबत डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शरारती तत्वों की करतूत दिख रहा है. मामले की तह तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
पत्र भेजकर रंगदारी मांगने का मामला
सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी से मिले व्यवसायी
जांच के दौरान खबड़ा में नहीं मिला पत्र भेजने वाले का कोई सुराग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें